सिवान। सिवान के चौक बाजार स्थित गणेश मार्केट में शुक्रवार को करीब चार बजे शाम में उषा सिलाई मशीन प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल उर्फ मुन्ना की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने जागेश्वर की गर्दन में गोली मारी थी, इससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई।
जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो उनके पिता को जमीन पर खून से लथपथ गिरा हुआ पाया। घटना के बाद मुन्ना को स्थानीय लोग व स्वजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पीड़ित स्वजनों से पूछताछ के बाद जांच में जुट गए।
मामले में एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि घटना स्थल के पास मौजूद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।