बिग बाजार के सामने चाय की दुकान पर खड़े कारोबारी को गोलियों से भूना

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। राजधानी पटना में बुधवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने बिग बाजार के सामने चाय की दुकान पर खड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी।

बता दें कि यह घटना चौक थाना क्षेत्र में पटना साहिब स्टेशन के पास की है। बुधवार की शाम हुई इस घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए बहादुरपुर स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक चौक थाना क्षेत्र के हुमाद गली, नेहरू टोला का रहने वाला था।