प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। आसमान में उड़ता पक्षी अचानक जमीन पर गिर पड़ा। जमीन पर गिरते ही तड़पकर उसकी मौत हो गई। ऐसी घटना गोमिया प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतों में लगातार हो रही है। इससे लोग चिंतित और भयभीत हैं।
जानकारी के मुताबिक होसिर पश्चिमी पंचायत के सुभाष कुमार की बाड़ी में उड़ते-उड़ते एक पक्षी अचानक जमीन पर गिर पड़ा। गिरते ही जमीन पर फड़फड़ाने लगा। थोड़ी देर में पक्षी के मुंह से खून निकलने लगा। देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। सूचना पाते ही पशुपालन विभाग गोमिया के डॉ सुरेश प्रसाद ने पक्षी का स्वाब मंगाया। जांच के लिए भेजा।
इसी प्रकार झुमरा के निकटवर्ती उग्रवाद प्रभावित चूटे पंचायत अंतर्गत ग्राम पिपराबाद निवासी ग्रामीण किसान सीताराम महतो अपने छोटे भाई राजू महतो के साथ अपने-अपने हल बैल लेकर खेत में हल चलाने गए थे। हल बैल को छोड़कर वह में ही मुंह हाथ धोने गए। लौटने पर देखा कि बैल मृत पड़ा है। बैलों को मृत पाकर वे मूर्छित हो जमीन पर गिर पड़े।
स्वांग दक्षिणी पंचायत के हजारी मोड़ स्थित शिव मंदिर में बीते रविवार को एक बगुला अचानक उड़ते-उड़ते जमीन पर गिरकर शांत हो गया। देखने पर पता चला की बगुले की मौत हो गई। स्थानीय युवकों ने उसे जमीन में गड्ढा कर दफना दिया। लगातार क्षेत्र में पशु पक्षी की हो रही आकस्मिक मौत से ग्रामीणों में घबराहट और चिंता व्याप्त है।