चुनाव से पहले OBC पर बड़ा दांव, मेडिकल सीट पर पीएम मोदी ने दिया ये निर्देश

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

लखनऊ। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, इसी के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी पर नज़र रखते हुए एक अहम निर्देश दिया है।

पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों को कहा है कि मेडिकल सीट्स में ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत ओबीसी आरक्षित सीटों के सभी विवादों को जल्द सुलझा लिया जाए। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ रिव्यू बैठक में कल लॉ एवं सोशल जस्टिस मंत्रालय से जुड़े लोग भी शामिल थे। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) लोगों के आरक्षण को लेकर भी काम करने को कहा। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘मौजूदा वक्त में करीब 15 फीसदी UG, 50 फीसदी PG मेडिकल सीट राज्य सरकारों द्वारा AIQ के तहत मैनेज की जाती हैं।

इसमें SC, ST के लिए तो सीटें आरक्षित हैं, लेकिन ओबीसी के लिए नहीं हैं।’ इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री की कोशिश आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी आरक्षण दिलवाने की हैं। अपनी इस बैठक में प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मेडिकल सीट रिजर्व रखने की बात कही।