बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने जारी किया UG, PG का एग्जाम शेड्यूल

उत्तर प्रदेश शिक्षा
Spread the love

बनारस। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने परीक्षा 2021′ के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। ये परीक्षाएं स्नातक, यूजी और स्नातकोत्तर, पीजी कक्षाओं के लिए आयोजित की जाएंगी। परीक्षा ओपन बुक फॉर्मेट में होगी।

परीक्षा विभिन्न स्थानों पर और एक ही शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। यूजी छात्रों के लिए परीक्षा 10 से 27 जुलाई और विभिन्न मास्टर्स कार्यक्रमों की परीक्षा तिथियां अलग-अलग हैं। ये परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bhu.ac.in/ पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अंडरग्रेजुएट प्रोगाम के अलावा एमएससी केमिस्ट्री की 13 जुलाई से 24 जुलाई, 2021 के बीच आयेाजित की जाएंगी।

वहीं फिजिकल Oceanography और Marine Geophysic की परीक्षाएं 12 जुलाई से आयोजित की जाएगी। इसके अलावा एमएससी एनवायरमेंटल साइंस सेमेस्टर सेकेंड की परीक्षाएं 12 जुलाई से 16 जुलाई, 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं 14 जुलाई से 15 जुलाई, 2021 के बीच आयोजित होंगे।