आतंकी कनेक्शन में एटीएस और एनआइए की टीम ने 20 साल के युवक को किया गिरफ्तार

अपराध बिहार
Spread the love

सारण। बड़ी खबर यह है कि एटीएस और एनआइए की टीम ने गुरुवार को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा पट्टी गांव में छापेमारी की। नईमुद्दीन अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र अरमान को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपित से एनआइए और एटीएस की टीम मढ़ौरा थाने में सघन पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान अरमान ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। हालांकि अभी टीम कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। जानकारी के मुताबिक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा पट्टी गांव निवासी रिटायर शिक्षक के पुत्र जावेद को उसके भाई के साथ एटीएस की टीम ने इसी वर्ष 16 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी के बाद जावेद से जब सघन पूछताछ की गई, तो उसने कई जानकारियां दीं। जावेद की गिरफ्तारी बिहार से आतंकियों को पिस्टल सप्लाई करने के मामले में हुई थी।