रजरप्पा से राजभवन तक पैदल मार्च करने का एलान, इस विषय पर राज्यपाल का खींचेंगे ध्यान

Uncategorized
Spread the love

रामगढ़। रामगढ़ जिले के रजरप्पा में स्थापित देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर खोलने की मांग के लिए सूबे की सरकार पर दबाव बढ़ाया जाने लगा है।

दरअसल इस मंदिर से सैकड़ों पंडा, दुकानदारों और अन्य लोगों का रोजगार चलता है। कोरोना की वजह से सभी धार्मिक स्थल बंद हैं। ऐसे में भाजपा के युवा नेता राजीव जायसवाल मंदिर के पुजारी और दुकानदारों के साथ पैदल राजभवन मार्च करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात कर मंदिर खोलने की मांग करेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि सावन के पवित्र माह में भी सरकार की ओर से मंदिर को बंद रखना दुर्भाग्यपूर्ण है। अन्य राज्यों में मंदिर खुले हुए हैं। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई की सुबह मां छिन्नमस्तिका के दरबार में मत्था टेक स्थानीय पुजारी, दुकानदार और सैकड़ों श्रद्धालु राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे। यह पदयात्रा दो दिवसीय है।

मंदिर खुलवाने की मांग को लेकर भाजपा नेता राजीव जायसवाल लगातार मुहिम चला रहे हैं। पिछले दिनों मंदिर परिसर में राजीव जायसवाल के नेतृत्व में हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल के साथ मंदिर से जुड़े सैकड़ों लोगों ने एकदिवसीय उपवास रखा था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित पार्टी के कई विधायक, सांसद व सामाजिक संगठनों ने इसका समर्थन भी किया था। सरकार ने पिछले दिनों ही राज्य में पार्क, जिम, सिनेमा हॉल, बीयर बार आदि खोल दिए। लोगों को उम्मीद थी कि सरकार मंदिर खोलने का आदेश देगी, पर ऐसा नहीं हुआ। इस कारण श्रद्धालुओं, पुजारियों और दुकानदारों में काफी आक्रोश है। दुकानदारों ने बताया कि काफी दिनों से मंदिर बंद होने के कारण वे लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, गोला में भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष तिवारी, प्रीतम झा, बबली सिंह, सूरज वर्मा, दीपक सिंह, कृष्णा केवट, विक्की महतो, अरविंद जायसवाल, सचिन करमाली, छोटू केवट सहित मंदिर के छोटू पंडा, दिलीप साव, सुरेश महतो, मनोज बेदिया, बिट्टू, गणेश साव, रंजन करमाली आदि ने भी राजभवन मार्च की वकालत की।