अक्षय कुमार की ‘फिलहाल 2 मोहब्बत’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। 2019 में रिलीज हुए गीत फिलहाल की भारी सफलता हासिल की। इसके बाद अक्षय कुमार और नुपुर सेनन वाले इसके सीक्वल ‘फिलहाल 2 मोहब्बत’ ने पहले ही दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गाने को मंगलवार को ऑनलाइन रिलीज कि‍या गया था। कुछ ही समय में यह सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा। सोशल मीडिया पर यह गाना ट्रेंड करने लगा।

फिलहाल 2 मोहब्बत रिलीज के पहले 3 दिनों में ही 100 मिलियन से अधिक बार देखा है, जो एक नया रिकॉर्ड है। यह Youtube के इतिहास में पहले 24 घंटों में सबसे अधिकबार देखा जाने वाला भारतीय गीत है। इस गीत ने अपने ही प्रीक्वल के पहले दिन देखे जाने वाले आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है। मतलब फिलहाल के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए फिलहाल 2 मोहब्बत चार्टबस्टर पर धूम मचा रहा है।

यह गीत बी प्राक द्वारा गाया गया है। जानी ने इसे लिखा है। दिल छू लेने वाला यह गीत सारे संगीत चार्ट पर छा रहा है। श्रोताओं पर अपना जादू चला रहा है।