आखिर ममता ने अपने फोन पर क्यूं चढ़ाया प्‍लास्‍टर, जानें वजह

अन्य राज्य
Spread the love

कोलकता। पेगासस जासूसी मामले को लेकर केंद्र पर तीखा हमला करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जासूसी से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन के कैमरे को ढक लिया है।

ममताने अपने फोन के कैमरे को टेप से ढका हुआ दिखाते हुए कहा, ‘मैंने अपने फोन को प्लास्टर कर दिया है क्योंकि वे सब कुछ टैप करते हैं, चाहे वह वीडियो हो या ऑडियो।’ उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट से इजरायली स्पाइवेयर पेगासस द्वारा कथित जासूसी मामले का स्वत: संज्ञान लेने की भी अपील की। पश्चिम बंगाल की सीएम ने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा करवाई जा रही जासूसी के चलते वह दिल्ली और ओडिशा के मुख्‍यमंत्रियों से बात करने में असमर्थ हैं. बनर्जी ने कहा, ‘पेगासस खतरनाक है।

इसके जरिये केंद्र सरकार लोगों को प्रताड़ित कर रही है। जासूसी के लिए बहुत अधिक पैसे खर्च किए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि कई बार मैं किसी से बात नहीं कर पाती। इसलिए मैंने अपना फोन प्लास्टर कर दिया है। हमें केंद्र पर भी प्लास्टर करना चाहिए नहीं तो देश तबाह हो जाएगा। भाजपा ने संघीय ढांचे को गिरा दिया है।’