कोडरमा में आदित्य रंजन ने नए डीसी के रूप में संभाला कार्यभार, बताई प्राथमिकताएं

Uncategorized
Spread the love

कोडरमा। कोडरमा में नए डीसी के रूप में आदित्य रंजन ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने निवर्तमान डीसी रमेश घोलप से समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में प्रभार ग्रहण किया।

इससे पूर्व वह झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के अधिकारी हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद डीसी आदित्य रंजन ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।

साथ ही जिले में कोविड महामारी से बचाव व नियंत्रण के लिए आधारभूत संरचना को और भी सुदृढ़ करना, शत प्रतिशत कोविड का टीकाकरण कराना, जिला में विधि व्यवस्था को सख्ती से अनुपालन कराने के साथ-साथ विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर भी उनका विशेष फोकस रहेगा ताकि इलाज के लिए जिलेवासियों को अन्यत्र बाहर न जाना पड़े।

साथ ही समय-समय पर राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में प्राथमिकता के आधार पर जिले में कार्य किया जाएगा। आदित्य रंजन अपने सेवाकाल के पूर्व में हजारीबाग जिले के एसडीएम व पश्चिम सिंहभूम में बतौर उप विकास आयुक्त पद पर रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन सफलता पूर्वक कर चुके हैं। इस मौके पर डीडीसी लोकेश मिश्रा, सदर एसडीओ मनीष कुमार व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक आदि मौजूद थे।