भाजपा कार्यालय में एक व्यक्ति ने खुद को मार ली गोली

Uncategorized
Spread the love

जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत सब्जी मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय में चितरंजन मिश्रा नामक एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि उन्होंने अन्य कारणों से भी इंकार नहीं किया है।

फिलहाल एक्सपर्ट की टीम को बुलाई गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।