यूपी के ललितपुर के कस्बा बार में स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीण रोज जूता, चप्पल और पत्थर रखकर लाइन लगाते हैं। स्थिति ये होती है कि लाइन में जूता, चप्पल और पत्थर लगाने को लेकर लोगों में आए दिन तीखी-नोकझोंक भी होती रहती है।
जिले के कुछ स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन की भारी कमी है। वैक्सीनेशन को लेकर अव्यवस्थाएं भी देखने को मिल रही हैं। यहां सोशल डिस्टेसिंग कायम रहे और लोगों को तेज धूप में लाइन में खड़ा न रहना पड़े, इसके लिए ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जूता, चप्पल और पत्थर रखकर लाइन लगाते हैं। आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र पर रोजाना अधिकतम 100 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाती है, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग बे-रंग ही घर लौट जाते हैं। यही नहीं लोगों की भीड़ देखकर दलाल भी सक्रिय हो गए हैं, वे वैक्सीन जल्द लगवाने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली करने में जुटे हुए हैं।