रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पीड़हे गांव में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए कीमती और प्रतिबंधित पेड़ खैर का एक दर्जन कटा हुआ बोटा जब्त किया है।
बता दें कि चैनपुर वन प्रमंडल क्षेत्र के प्रभारी वन पदाधिकारी आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान रामगढ़ प्रखंड के उप प्रमुख महावीर प्रसाद के घर से खैर के बोटे की बरामदगी हुई है। इस संबंध में वनरक्षी संदीप डोडराय ने बताया कि डीएफओ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि खैर पेड़ की लकड़ी रामगढ़ के पीड़हे निवासी महावीर प्रसाद के घर है, जिसके बाद कार्रवाई की गई। इस दौरान घर में रखी कीमती लकड़ी के बारे में पूछने पर उप प्रमुख ने बताया कि उनकी रैयती जमीन से लकड़ी काटी गई है।
जबकि वन विभाग के पदाधिकारियों के समक्ष वे अपनी चीज को सही साबित नहीं कर सके और न ही अपनी जमीन से लकड़ी काटने का प्रमाण दे सके। विभाग की पड़ताल के बाद घर में रखे एक दर्जन बोटा को जब्त कर चैनपुर वन विभाग के कार्यालय लाया गया है।