कोरोना की फर्जी रिपोर्ट लेकर उत्तराखंड घूमने आए 13 पर्यटक गिरफ्तार

अन्य राज्य अपराध
Spread the love

उत्तराखंड में पुलिस ने ऐसे 13 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है, जो कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनवाकर उत्तराखंड में घुस रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ने के खतरे को देखते हुए सरकार ने यहां आने वाले यात्रियों के लिए नए नियम बनाए। इसके तहत बिना होटल रिजर्वेशन और कोविड की निगेटिव रिपोर्ट के कोई भी पर्यटक पर्यटन स्थल पर नहीं जा सकता। इसी के मद्देनजर आशारोड़ी चेक पोस्ट स्थित आरटीओ बैरियर के पास एसओजी टीम सख्ती से चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो गाड़ियों से 13 पर्यटकों को फर्जी दस्तावेज बनाने और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक, ये लोग गाजियाबाद और बिहार से उत्तराखंड आ रहे थे। उन्होंने बताया कि अब तक 100 फर्जी RTPCR निगेटिव रिपोर्ट का पता चला है। कोविड के दौर में उत्तराखंड में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को लेकर पिछले हफ्ते सरकार ने नए नियम जारी किए थे।