नई दिल्ली। धोखाधड़ी के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए भगोड़े कारोबारियों विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी की 9,371 करोड़ की संपत्ति सरकारी बैंकों के हवाले कर दी गई है।
तीनों भगौड़े कारोबारियों के कारण पब्लिक सेक्टर के बैंकों को कुल 22,585 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है। तीनों ने नकली संस्थाओं का इस्तेमाल कर बारी-बारी से बैंकों का रुपया गबन किया। प्रवर्तन निदेशालय इनकी 18,170 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर चुका है, जिसमें विदेशों में स्थित 969 करोड़ की संपत्ति शामिल है। अब तक जब्त की गई कुल संपत्ति से बैंकों को हुए नुकसान की 80.45 फीसदी भरपाई हो जाएगी।