यूपी में महज़ 24 दिन में वैक्‍सीनेशन एक करोड़ के पार

उत्तर प्रदेश मुख्य समाचार
Spread the love

लखनऊ। मिशन जून के तहत एक करोड़ वैक्‍सीनेशन का लक्ष्‍य राज्‍य सरकार ने 6 दिन पहले ही पूरा कर लिया है। इसे सरकार के वैक्‍सीनेशन अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

राज्‍य सरकार ने 1 जून से शुरू हुए वैक्‍सीनेशन अभियान के तहत इस महीने 1 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य तय किया था। बुधवार तक 97 लाख लोगों को टीका-कवर दिया गया था। गुरुवार को यह आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर गया। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमितमोहन ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 21 से 30 जून तक हर रोज कम से कम 6 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य भी राज्‍य सरकार पूरा कर रही है। बुधवार को कुल 7 लाख 84 हजार लोगों को वैक्‍सीन डोज दिया गया है।

इसमें 5 लाख 27 हजार 18-44 आयु वर्ग के लोग थे। अब तक प्रदेश में कुल 2 करोड़ 80 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। 41 लाख 42 हजार से अधिक लोग टीके के दोनों डोज ले चुके हैं। 1 जुलाई से रोज कम से कम 10 लाख लोगों को टीका-कवर देने के लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।