पटना। बिहार की राजधानी पटना में सचिवालय के बाहर एसटीइटी के अभ्यर्थियों ने जबरदस्त हंगामा किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा ली गयी और वे पास भी हो गए, लेकिन मेरिट लिस्ट में से उनके नाम हटा दिये गये। जो भी लोग एसटीइटी में पास हुए हैं सभी को मेरिट लिस्ट में आने की बात कही गयी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
बता दें कि एसटीईटी 2019 के सभी 15 विषयों का रिजल्ट बिहार बोर्ड ने जारी कर दिया है। साथ ही एसटीइटी अभ्यर्थियों ने सवाल किया कि जो 24 हजार लोग पास हुए हैं, उनको मेरिट लिस्ट से कैसे बाहर किया गया। इसके साथ ही सभी अभ्यर्थी की मांग है कि विषयवार कटऑफ के आधार पर मेधा सूची जारी की जाए।
बिहार बोर्ड ने रिजल्ट के समय ही कटऑफ नहीं निकाला और महिला अभ्यर्थियों के लिए 33 फीसदी आरक्षित है। उस अनुरूप भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया। इन सभी सवालों के जवाब भी मांगे गये हैं।