रांची। यूनिसेफ ने कोविड-19 से लड़ाई में झारखंड सरकार के साथ अपनी एकजुटता दिखाते हुए 12 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 800 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की खेप सौंपी। झारखंड यूनिसेफ के प्रमुख प्रसांत दाश ने मुख्यमंत्री से सीएम आवास पर मुलाकात कर उन्हें यूनिसेफ की ओर से आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति भेंट की। इस अवसर पर अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे और उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यूनिसेफ के द्वारा इस कठिन समय पर किए गए सहयोग का स्वागत करते हैं। यूनिसेफ, झारखंड के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है। मुझे यकीन है कि आवश्यक सामग्रियों की यह आपूर्ति जो आज यूनिसेफ द्वारा झारखंड को दी गई है, उससे कमजोर एवं वंचित लोगों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराने और कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई को जीतने में मदद मिलेगी। जीवन बचाने के लिए यूनिसेफ द्वारा दिया गया यह सहयोग प्रशंसनीय है। कोविड-19 से निपटने के हमारे प्रयासों में यूनिसेफ ने जिस प्रकार राज्य सरकार की सहायता प्रदान की है, उसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।
यूनिसेफ के प्रमुख प्रसांत दाश ने कहा कि कोविड-19 के कारण राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। डॉक्टर और नर्स भी इस समय काफी दबाव में हैं। राज्य में किसी भी तरह की जानमाल की हानि को रोकने के लिए राज्य सरकार को दिए जा रहे तकनीकी सहयोग के तहत हम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स प्रदान कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के अलावा हमें यूनिसेफ की ओर से कोल्ड चेन उपकरण, आरटीपीसीआर मशीन और मास्क भी प्राप्त हुए हैं। ये आवश्यक आपूर्ति महामारी के लिए हमारी तैयारियों को मजबूत करेंगे और जीवन बचाने के हमारे प्रयासों में सहायता प्रदान करेंगे।
दाश ने कहा कि हम कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए संचार एवं सामुदायिक जुड़ाव को भी मजबूत कर रहे हैं। जैसे कि उम्र एवं लिंग के अनुरूप संदेश प्रेषित करना, माता-पिता एवं देखभाल करने वालों के लिए मनोसामाजिक सहयोग संदेश और मार्गदर्शन प्रदान करना शामिल है। इसके अलावा हम कोरोना के जोखिम वाले परिवारों एवं समुदायों में संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक स्वच्छता सामग्री साबुन, डिटर्जेंट आदि का भी वितरण कर रहे हैं।