रांची। राजधानी रांची की लोअर बाजार पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मो. चांद, मो. अमन उर्फ सुल्तान और मो. वसीम शामिल हैं। तीनों अपराधी लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
तीनों अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, गोली, चाकू और उस्तरा बरामद किया गया है। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि तीनों अपराधी किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए बंग्लामुखी मंदिर के पीछे गली में हथियार के साथ जुटे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस तीनों अपराधियों से लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपियों से यह जानने का प्रयास कर रही है कि वे किसकी हत्या की योजना बना रहे थे। बता दें कि चर्च रोड काली मंदिर रोड में रहने वाले शातिर अपराधी मो. चांद हत्या व छिनतई समेत कई मामलों में जेल जा चुका है।
उसके खिलाफ लोअर बाजार थाने में कई मामले दर्ज हैं। छानबीन में पुलिस को यह जानकारी मिली कि आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए शातिर चांद अपना अलग गिरोह तैयार कर रहा है।