वैक्‍सीन नहीं लेने वाले सरकारी योजनाओं से हो सकते हैं वंचित

झारखंड
Spread the love

  • सामाजिक कार्यकर्ता एवं कृषक मित्रों की बैठक में बीडीओ ने दुष्‍प्रचार करने वालों को चिह्न‍ित करने का दिया निर्देश

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। कोविड-19 की दूसरी लहर से बचते हुए तीसरी लहर को मजबूती से रोकने के लिए लोग कमर कस लें। वैक्सीन से ही हम बच सकते हैं। हर व्‍यक्ति को वैक्सीन लेना अनिवार्य है। जो वैक्सीन नहीं लेंगे, वे भविष्य में सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाएंगे। कुछ लोग वैक्सीन के बारे में दुष्‍प्रचार कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करें। दुष्प्रचार करने वालों के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत उनपर मुकदमा चलेगा। उक्त बातें जमुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार ने गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता एवं कृषक मित्रों की बैठक में कही।

प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश दुबे ने कहा वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। जमुआ में 27000 लोग वैक्सीन लेकर स्वस्थ हैं। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। 60 साल से ऊपर के 28,000 लोग हैं। इनमें मात्र 7,000 लोग ही वैक्सीन ले पाए हैं। वैक्सीन बहुत ही असरकारी है। कम से कम 70 फीसदी लोग जब वैक्सीन लेंगे, तब कोविड का खतरा बहुत कम हो जाएगा।

प्रखंड कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी ने कहा टीकाकरण को सामूहिक प्रयास से सफल करना है। कोविड के विरुद्ध जंग में सबको कूदना होगा। कोविड की रफ्तार रोकने की जरूरत है। तीसरी वेव को रोकने के किए कमर कसकर तैयार रहें।

इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार गोस्वामी, सामाजिक कार्यकता सह सदस्य सलाहकार समिति सच्चिदानंद सिंह, सुरेश वर्मा, होरील राय, कृषक मित्र बद्री यादव, राम कृष्ण वर्मा, मुन्नालाल, जीबलाल यादव, छतर पण्डित, नियामत अंसारी, मंजूर अंसारी, मकबूल, आलम, ब्रजकिशोर उपाध्याय, प्रकाश पंडित, सुरेश यादव, रामबृक्ष यादव, प्रदीप वर्मा सहित कई लोग थे।