मुजफ्फरपुर में ज्वेलरी दुकान से लूट मामले का महज 24 घंटे में खुलासा

अपराध बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंकज मार्केट के समीप स्थित ज्वेलरी शॉप में शनिवार को हथियारों से लैस तीन अपराधियों ने करीब 4 लाख रुपये की जेवर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

इसके बाद भागने के क्रम में एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने कुछ जेवर के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी तेज करते हुए दूसरे दिन देर शाम तक बाकी अपराधियों को भी धर दबोचा।

गिरफ्तार अपराधी में एक नगर निगम कर्मचारी, तो दूसरा चाय दुकानदार, तो वहीं तीसरा आभूषण दुकानदार का बेटा व चौथा हथियार उपलब्ध करने वाला है। पकड़े गए अपराधियों के पास से ज्वेलरी, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, चार मोबाइल फोन, 3 देसी पिस्टल एवं कट्टा, चार गोली और नशीला पदार्थ बरामद किये गये हैं। एसएसपी जयंत कांत ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।