मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में साधु की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। आज सुबह गली में साधु का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
जिसके बाद आक्रोशित लोग इकट्ठा हो गए और शव को सड़क पर रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कई आला अधिकारी डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। घटना मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र के बढला कैथवाडा गांव की है। जहां ब्रह्मचारी साधु चंद्रपाल और सुक्खी का आज सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद आज सुबह उनका शव सड़क पर मिला।
हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर जांच कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची।