प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। युवती एक नाबालिग लकड़ी को सिलाई सीखाने के बहाने अपने घर ले जाती थी। नाबालिग अचानक घर से गायब हो गई। फिर माता-पिता ने थाने में शिकायत की। पुलिस के छानबीन शुरू करने पर अजीबोगरीब राज खुला। इसकी चर्चा पूरे इलाके में है। यह मामला झारखंड के बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र में का है।
अचानक घर से हो गई गायब
जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड की एक नाबालिग लड़की के साथ एक 25 वर्षीया युवती के साथ पिछले छह माह से प्रेम संबंध है। दोनों एक ही गांव में रहती है। दोनों के बीच दोस्ती इस कदर बढ़ गयी है कि अब दोनों एक दूजे के बिना रह नहीं सकते। गुरुवार को जब नाबालिग लड़की अचानक घर से गायब हो गई, तब परिजन परेशान होकर खोजबीन करने लगे। बाद में उसके एक सहेली के घर से बरामद किया गया। इसके बाद नाबालिग लड़की के माता और पिता ने मामले की शिकायत कसमार थाना को दी। मामला चाइल्ड लाइन के पास भी पहुंचा।
जिद पर अड़ी है नाबालिग
पुलिस और चाइल्ड लाइन लड़की को लेकर गुरुवार शाम से परेशान हैं। पुलिस के बार बार फोन करने के बाद युवती शुक्रवार सुबह कसमार थाना पहुंची। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। लड़की के माता-पिता के अलावा चाइल्ड लाइन की टीम ने इस मामले को लेकर नाबालिग लड़की को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन लड़की हर हाल में युवती के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी थी।
थाना में लिखित शिकायत की
उधर, नाबालिग लड़की के पिता ने कसमार थाना में युवती के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है। अपनी नाबालिग बेटी को उसके चंगुल से मुक्त करते हुए युवती पर कार्रवाई करने की मांग की है। लड़की के पिता ने कसमार थाना प्रभारी को लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि उनकी बेटी को सिलाई सीखाने के बहाने घर से ले जाती थी और समलैंगिक शारीरिक संबंध भी बनाती थी। उन्होंने यह भी लिखा है कि उक्त युवती ने उनकी एक अन्य पुत्री को भी घर की मर्जी के बगैर एक युवक के साथ भगाने में मदद की थी।
नाबालिग को संरक्षण में भेजा
कसमार पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है। इधर चाइल्ड लाइन, सब सेंटर सहयोगिनी ने नाबालिग लड़की को शुक्रवार दोपहर बाल कल्याण समिति, बोकारो के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद उसे माता पिता व बड़े भाई के संरक्षण में भेज दिया गया। कसमार पुलिस युवती को पीआर बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया है।
बोकारो में पहला लेसबियन मामला
समलैंगिक प्रेम संबंध में गे, ट्रांसजेंडर जैसे मामले तो बोकारो जिले में पहले आये हैं। हालांकि दो लड़कियों के बीच लेसबियन प्रेम का मामला बोकारो जिले के कसमार प्रखंड जैसे ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार सामने आया है।