कल से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान, 45+ वालों पर फोकस

झारखंड
Spread the love

दुमका। पूरे जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सभी प्रखंड में 4 जून से 6 जून यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण कराना है।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि लोगों का टीकाकरण के लिए प्रखंड स्तरीय टीम भी गठित है। प्रखंड अंतर्गत आवश्यकता अनुसार टीकाकरण केंद्र का निर्धारण कर लिया गया है।

इस विशेष टीकाकरण शिविर को सफल बनाने के लिए संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका, पोषण सखी, पंचायत स्वयंसेवक, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, कृषक मित्र, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, एसएसजी कोआवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।