अंतरराष्ट्रीय शूटर कोनिका को सोनू सूद ने दी जर्मन राइफल, अब टूर्नामेंट के लिए नहीं मांगना पड़ेगा उधार

खेल मुख्य समाचार
Spread the love

धनबाद। फिल्मी पर्दे पर खलनायक की भूमिका निभानेवाले अभिनेता सोनू सूद असल जीवन में हीरो हैं। कोरोना काल में कई लोगों का मददगार बनकर पूरे भारतवर्ष में अपने नाम को स्थापित कर रखा है।

इसी कड़ी में धनबाद निवासी अंतरराष्ट्रीय शूटर कोनिका लायक को ढाई लाख रुपये की जर्मन राइफल भेजी है। बता दें कि खुद की राइफल नहीं होने की वजह से कोनिका को दोस्तों से उधार मांग कर या भाड़े पर लेकर टूर्नामेंट खेलना पड़ता था।

झारखंड प्रदेश के धनबाद की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कोनिका लायक की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह खुद की राइफल खरीद सके। दोस्तों से मांग कर वह टूर्नामेंट में भाग लेती थी। 10 मार्च को सोनू सूद ने कोनिका को ट्वीट कर राइफल देने का वादा किया था। यह राइफल जर्मनी से आने की वजह से धनबाद पहुंचने में देर हुई।

कोनिका ने बताया कि 24 जून को यह राइफल उसके पास पहुंच गयी। कोनिका ने कहा कि सोनू सूद ने खुद वीडियो कॉल कर उनसे बात भी की थी। अब वह मन लगा कर प्रैक्टिस कर पायेगी। कोनिका ने बताया कि उसने राइफल खरीदने के लिए तत्कालीन खेल मंत्री अमर बाउरी से लेकर स्थानीय सांसद तक से मिल कर गुहार लगायी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।

टीवी पर सोनू सूद द्वारा लगातार लोगों की जा रही मदद को देखते हुए उसने ट्वीट कर मदद मांगी। कोनिका ने राज्य स्तर पर एक दर्जन से अधिक मेडल जीते हैं। 2017 में नेशनल टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से सबसे अधिक प्वाइंट कोनिका ने बनाये थे।