वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी राज्यसभा के लिए नामित किए गए

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी को सोमवार को राज्यसभा के लिए नामित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को मंजूरी प्रदान की। राज्यसभा सदस्य के तौर पर महेश जेठमलानी का कार्यकाल मई 2024 तक रहेगा। महेश जेठमलानी वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व में केंद्रीय मंत्री रहे राम जेठमलानी के पुत्र हैं। राज्यसभा में 12 सीटें नामित सदस्यों की होती हैं। वहीं बाकी सीटें राज्यों से बहुमत के आधार पर तय होती हैं। जेठमलानी ने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से बीए की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद राजनीति।

महेश जेठमलानी का नामांकन मनोनीत श्रेणी में दो सीटें खाली होने के कुछ दिनों बाद आया। स्वपन दासगुप्ता ने इस साल मार्च में उच्च सदन से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में उतारा था । रघुनाथ महापात्रा ने इस महीने  कोविड-19 के कारण निधन हो गया था।