पुलिस चला रही थी चेकिंग अभियान, पकड़ा गया बाइक चोर

अपराध झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस क्रम में बाइक चोर पकड़ा गया। पकड़े गये चोर को न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उसकी निशानदेही पर एक और बाइक बरामद की गयी।

जिले के सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि‍ घाघरा की ओर से एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल से सेन्हा की ओर आ रहा है।

वाहन चेकिंग के दौरान सेन्हा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर आजम अंसारी को कब्जे में ले लिया। उससे पूछताछ में पता चला कि वह मोटरसाइकिल गैराज चलाता है। चोरी की बाइक खरीद कर बेचता है। उसकी निशानदेही पर उसके गैराज में छापामारी करने पर चोरी की एक और मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। छापेमारी टीम में सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक गंगा दयाल मिश्रा, रमेश तिवारी, श्रीकांत दास एवं सशस्त्र बल शामिल थे। इससे पहले भी थाना प्रभारी सूरज प्रसाद को चोर गिरोह और चोरी के आठ वाहन पकड़ने में सफलता मिली थी।