शादी के दौरान धनुष स्वयंवर का आयोजन, कोरोना प्रोटोकॉल की खूब उड़ीं धज्जियां

बिहार
Spread the love

सारण। बिहार के सारण जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत सबलपुर पूर्वी क्षेत्र में एक शादी समारोह से अनोखी तस्वीर सामने आई है। वहां रामायण की तर्ज पर धनुष स्वयंवर का आयोजन किया गया।

त्रेतायुग में जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने धनुष तोड़ कर मां सीता संग विवाह किया था, उसी तरह से धनुष स्वयंवर का आयोजन कलयुग में देर रात सबलपुर पूर्वी में किया गया। लेकिन फर्क यह था कि उस समय स्वयंवर में बड़े-बड़े योद्धा थे, राजे-रानियां थीं। इस स्वयंवर में दर्शकों की भीड़ थी।

वह भी इतनी कि स्वयंवर देखने के लिए सोशल डिस्टेन्स के साथ कोविड प्रोटोकॉल की खूब धज्जियां उड़ाई गईं। कोरोना काल में रचे गये स्वयंवर में लड़के ने धनुष तोड़ कर लड़की के गले मे जैसे ही वर माला डाला, वैसे ही फूलों की बरसात हो गयी। यह शादी धूमधाम से की गयी।

धनुष स्वयंवर का आयोजन सबलपुर पूर्वी के मुंशी राय की पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी में किया गया था। सारण जिले के छपरा कचहरी के अहमदपुर के धर्मनाथ राय के पुत्र अर्जुन कुमार के साथ सबलपुर पूर्वी पंचायत के मुंशी राय की पुत्री प्रियंका कुमारी के साथ शादी की गई है।