नई दिल्ली। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन ने एक बार फिर कोविड 19 को हराने के लिए कदम उठाया है। यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर ने कोरॉना महामारी के दूसरे चरण को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट में एक नए कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। इस कोर्स का नाम है डिजास्टर रिजिलिएंट प्लैनिंग और डिजाइन है। इसकी अवधि 1 वर्ष की है।
डिजास्टर मैनेजमेंट के इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य भारत को आने वाली आपदाओं के लिए निश्चित रूप से तैयार करना है। 2021 में कोविड महामारी ने विकट रूप धारण किया है। इससे कोई भी अंजान नहीं है। ऐसे मुश्किल समय के लिए अपने देश की भौतिक एवं आर्थिक संरचना को संभालते हुए सामने खड़ी होने वाली परेशानियों का मुकाबला करने के लिए यहां के नौजवानों को तैयार होना होगा। यह सब तभी संभव है यदि भारतीय छात्र डिजास्टर मैनेजमेंट के महत्व को समझें और जाने की यह क्षेत्र आने वाले समय में कितना कारगर साबित हो सकता है।
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन के इस कोर्स में पूर्णतः रूप से सभी पहलुओं को कवर किया जाएगा। छात्रों को भूगोल, ऐतिहासिक, सामाजिक एवं राजनीतिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट के सिद्धांतों को क्रियात्मक रूप से लागू करने पीआर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस कोर्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ग्रेजुएशन में 50% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एडमिशन की आखरी तिथि 31 जुलाई, 2021 है।