
रांची। झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन 16वें दिन भी जारी रहा। आंदोलन के तहत राज्य के सभी जिले में एमपीडब्ल्यू अपने शरीर पर विभाग में समायोजन की मांग की तख्ती लगाकर काम कर रहे हैं। तय कार्यक्रम के तहत 16 जून को सभी जिलों के सिविल सर्जन को विभाग में समायोजन के लिए मांग पत्र सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि संघ सरकार से सभी एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मी के विभाग में सीधे समायोजन की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि एमपीडब्ल्यू कर्मी बीते 13 सालों से विभाग में सेवा दे रहे हैं। ऐसे में उनका विभाग में सीधा स समायोजन किया जाना चाहिए। समायोजन होने तक अविलंब मानदेय में वृद्धि करने की मांग कर रहे हैं।
संघ के सदस्यों के मुताबिक 17 जून से आहूत प्रस्तावित भूख हड़ताल को कोरोना संक्रमण को देखते हुए 30 जून, 2021 तक के लिए टाल दिया गया है। इस दौरान सभी एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मी लगातार 30 जून तक पूर्व की भांति तख्ती लगाकर काम करते हुए अपनी मांगों को सरकार तक पहुचाएंगे। कर्मियों ने सरकार से मांगों पर उचित निर्णय लेने की मांग की है।