वैशाली। कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग प्रेम करने के बाद प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए कई तरह के बहाने बनाते हैं और छोड़कर भाग जाते हैं। बिहार के वैशाली में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है।
वैशाली जिले के करताहा थाना इलाके के गुरमिया गांव का रहने वाला रंगीला नाम का युवक कोलकाता में काम करने के लिए गया था। उसके साथ उसका पूरा परिवार भी था। कोलकाता में काम करने के दौरान रेशमा नाम की महिला से रंगीला को प्यार हो गया। रेशमा पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी हैं। दोनों के बीच काफी दिनों तक प्रेम प्रसंग चलता रहा।
एक दिन रेशमा अपने घर से भागकर प्रेमी के साथ रहने लगी। प्रेमी रंगीला रेशमा के साथ करीब दो साल तक कमरे में किराए पर रहा। एक दिन रंगीला दूध लेने के बहाने प्रेमिका और उसके बच्चों को छोड़कर फरार हो गया।
प्रेमी के फरार हो जाने के बाद महिला अपने दो बच्चों के साथ पूछते-पाछते प्रेमी के गांव पहुंच गई। यहां कोई नहीं था। घर में ताला लगा था। प्रेमी के घर वाले कोलकाता में ही थे और प्रेमी फरार था।
प्रेमिका ने यहां काफी देर तक हंगामा किया। इसके बाद वह धरने पर बैठ गई। तीन दिन तक प्रेमिका प्रेमी के घर के बाहर बैठी रही। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रंगीला के परिवार वालों को कोलकाता से बुलवाया, लेकिन उसके परिवार वाले रेशमा को रखने के लिए राजी नहीं थे।
काफी समझाने-बुझाने के बाद रेशमा को घर में दाखिल कराया गया, लेकिन प्रेमी अब भी फरार है।