विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पूर्व मंत्री सह भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी जोहन टुड्डू को प्रखंड और पंचायत के घूसखोर कर्मियों पर शिकंजा कसने का निर्देश दिया। विधायक ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कांडी प्रखंड की तीन पंचायत हरिहरपुर, मझिगांवा व डुमरसोता की कोरोना टीकाकरण, पीएम आवास, मनरेगा, कृषि विभाग, पेंशन योजना, मोटेशन आदि से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
जनता से मिल रही है शिकायत
इस क्रम में भानु प्रताप शाही ने मझिगांवा पंचायत सेवक ललन बैठा, डुमरसोता कमलेश चौबे, प्रखंड सहायक मो आकिब, मनरेगा बीपीओ संतोष सिंह और पीएम आवास समन्वयक अजीत कुमार को कड़ी फटकार लगाई। कार्यों में सुधार लाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आपलोग अपने कार्यों में सुधार लाएं, वर्ना हम सुधार देंगे। उन्होंने कहा कि जनता से शिकायत मिल रही है कि पंचायत व प्रखंड में रिश्वतखोरी बढ़ गई है। यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए यह शिकायत फिर नहीं मिले, सभी कर्मी इसका ध्यान रखें। जनता के कार्यों पर विशेष ध्यान दें।
बीटीएम अनुपस्थित मिले
कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में विधायक ने बीटीएम रंजीत सिंह अनुपस्थित थे। प्रखंड कृषि प्रभारी नीरज सिंह ने विधायक को बताया कि बीटीएम रणजीत सिंह कभी-कभी ही आते हैं। वहीं विधायक ने नीरज सिंह से कहा कि जो पैक्स कार्य नहीं कर रहे हैं, उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कराकर नया पैक्स का गठन करें।
संतोषजनक जवाब नहीं मिला
मझिगांवा पंचायत में कोरोना टीकाकरण की समीक्षा के क्रम में पंचायत सेवक ललन बैठा संतोषजनक जबाब नहीं दे सके। इसपर विधायक बिफर पड़े। कहा कि हमको मत सिखाइए आपको यह भी पता नहीं है कि आपकी पंचायत की जनसंख्या कितनी है। यदि आपको पता नहीं है तो टालमटोल कर जबाब देने के बदले सॉरी बोलना चाहिए। डुमरसोता पंचायत की समीक्षा के क्रम में रोजगार सेवक रविन्द्र राम अनुपस्थित पाये गये। पंचायत सेवक कमलेश चौबे ने भी संतोषजनक जबाव नहीं दिया। इसके बाद विधायक ने कहा कि विधायक की बैठक में मेंटली प्रीपेयर होकर आना चाहिए।
टीकाकरण को गति प्रदान करें
पूर्व मंत्री ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य, स्वयं सेवक, बीएलओ, साहिया और सहायिका की बैठक कर एक टीम बनाकर कोरोना टीकाकरण को गति प्रदान करें। कहा कि अगले सप्ताह से वैक्सीन की कमी दूर हो जायेगी।
पेशन की जानकारी नहीं मिली
पेंशन योजना की समीक्षा के क्रम में प्रखंड सहायक मो आकिब से जब यह पूछा गया कि पिछले जनता दरबार में कितने आवेदन आये और कितने स्वीकृत हुए। इसका कोई जबाव नहीं दे पाये। इसपर विधायक ने दो दिन के भीतर सही आंकड़ा देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जब पैसा मोदी जी देते हैं, तब आपलोगों को क्या दिक्कत है। जनवितरण की समीक्षा के क्रम में मीटिंग से ही डीएसओ को फोन कर एक माह के भीतर तीनों पंचायत के जनवितरण दुकानों को भवनाथपुर प्रखंड से हटाकर कांडी प्रखंड में जोड़ने का निर्देश दिया।
कई सवाल उठाये
पीएम आवास से संबंधित समीक्षा के क्रम में प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार से पूछा कि छह माह में मात्र चौतीस प्रतिशत ही आवास क्यों पूर्ण हुए। मनरेगा की समीक्षा में बीपीओ संतोष सिंह से पूछा कि पीएम आवास लाभुकों के खाते में मजदूरी मद का अठारह हजार रुपये क्यों नहीं जा रहा है। पशु शेड, कुआं और सड़क की कितनी योजनाएं स्वीकृत हैं तो वे संतोषजनक जबाव नहीं दे पाये।
खाद की कालाबाजारी बंद कराएं
दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने खाद की कालाबाजारी बंद कराने की अपील की। अंचल से संबंधित समीक्षा में सीआई बी केरकेट्टा को लंबित म्यूटेशन को ससमय निपटाने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी जोहन टुड्डू, विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलला दुबे, भाजपा नेता विनोद दुबे, पंचायत सेवक चंद्रदेव तिवारी, रोजगार सेवक नरेंद्र सिंह सहित प्रखंड व पंचायत के कई अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।