रक्‍तदान शिविर में मरीज के लिए खून दिया सदस्‍यों ने

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन और डाक बम सेवा समिति (चास) ने सदर अस्पताल में 27 जून को लघु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना काल के 18वें रक्तदान शिविर में बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के संस्थापक सह अध्यक्ष ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने 39वीं बार रक्तदान किया। संस्था के सचिव मनीष चरण पहाड़ी ने 21वीं बार रक्तदान किया। संस्था के कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ शैंकी ने 33वीं बार रक्तदान किया।

संस्था के कोयलांचल प्रभारी शब्बीर अहमद अंसारी ने बताया कि‍ जरंगडीह से आए हुए एक मरीज निखिल सेन के लिए सदस्‍यों ने रक्‍तदान किया। उनका हिमोग्लोबिन चार से भी कम था। शैंकी ने कहा कि रक्तदान कर संस्था हजारों लोगों को जीवनदान दे चुकी है। संस्था के पदधारी एवं सदस्य हर 3 माह में रक्तदान कर समाज के प्रति अपना फर्ज निभाते हैं।

डाक बम सेवा समिति के मुकेश राय ने कहा कि बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के साथ रक्तदान में हमेशा सहयोग कर रही है। आगे भी समाज में हम लोग रक्तदान की सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर संस्था के चंदन कुमार सिंह, दयाशंकर तिवारी एवं सदर ब्लड बैंक से डॉक्टर मैथिली ठाकुर, धनंजय एवं उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही।