चतरा। झारखंड चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के फूलांग गांव के एलआइसी एजेंट को थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एलआईसी एजेंट के विरुद्ध थाना क्षेत्र के सनपुरा गांव की एक महिला ने लगभग छह माह पूर्व 28 दिसंबर को मयूरहंड थाना में आवेदन दिया था। आवेदन में एलआईसी एजेंट शंकर पांडेय के खिलाफ फर्जी तरीके से रकम की ठगी करने और वापस मांगने पर वीडियो वायरल करवाने की बात कही थी।
थाना प्रभारी ने मामला की जांच के बाद कांड संख्या115/20 दर्ज किया था। आरोप लगते ही आरोपी फरार चल रहा था। गुप्त सूचना पर एलआईसी एजेंट को गांव पहुंचते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।