बुझ गए पांच घरों के चिराग, पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत

बिहार
Spread the love

सहरसा। सहरसा में शनिवार को दु:खद हादसा हुआ। सदर थाना क्षेत्र स्थित बस्ती के रहनेवाले पांच बच्चों की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गई। सभी बच्चे 8 से 12 साल के बीच के अलग-अलग परिवार के थे। इन सभी पांचों परिवार के घरों के चिराग बुझ जाने से चीख-पुकार मची थी। बच्चों की अचानक मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया और इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। बताया जा रहा है कि वहां ईंट भट्ठा चिमनी के लिए गड्ढा खोदा गया था, जिसमें पानी भर गया था।

सभी बच्चे उसी पानी भरे गड्ढे में नहाने के लिए गए हुए थे। मतकों में 14 वर्षीय मो गोलू, पिता: मो हबीब, आठ वर्षीय मो आरिफ, पिता : मो रहमान, 10 वर्षीय मो इसराफिल, पिता : मो नाजिम, मो गुलाब पिता : मो अफरोज और मो अबु बकर, पिता : मो मुस्तफा के नाम शामिल हैं। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ शंभुनाथ झा और सदर एसडीपीओ संतोष कुमार मौके पर पहुंचे। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।