
लखनऊ। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पत्रकारों की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने देशभर में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व डिजिटल वेब पोर्टल में कार्यरत गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के समक्ष आ रही कठिनाइ को लेकर पत्र लिखा है। कई सुविधाएं प्रदान किए जाने की मांग की है।
ये है मांगें
देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर सभी पत्रकारों को उसके दायरे में लाया जाए।
नए पत्रकारों के लिए शैक्षिक योग्यता और मानक तय किए जाये।
देश में लगातार बढ़ रहे डिजिटल मीडिया के पंजीकरण के लिए नियामक स्थापित किए जाए।
पत्रकारों को सामूहिक बीमा कवर कर नि:शुल्क चिकित्सा के लिए आयुष्मान योजना से आच्छादित किया जाए।
पत्रकारों को सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध कराए जाए। रेलवे/बस यात्रा में सहूलियत प्रदान किए जाए।
60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों को उनके गुजारे भत्ते के लिए मासिक पेंशन प्रदान किया जाए।