रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-21 मनाया गया। इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीएमपीडीआई के कर्मी एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा योगाभ्यास घर से किया गया। आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) की वेबसाइट में उपलब्ध वीडियो और योग प्रशिक्षक विकास गोप के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सीएमपीडीआई एवं आसपास (कांके रोड) के कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘जीवन में योग का महत्व’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य प्रबंधक (एचआरडी) अजय कुमार द्वारा पुरस्कृत सम्मानित किया गया।