जरूरतमंदों की मदद से लिए इंडिया यंग फाउंडेशन ने बढ़ाया हाथ

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित एक गैर सरकारी संगठन इंडिया यंग फाउंडेशन के युवा अपनी पहल ‘COVI-MEAL’ के तहत शहर के जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन परोस रहे हैं। टीम ने सदर अस्पताल, रिम्स के मरीजों और आइसोलेशन में रहने वालों को 17,400 से अधिक भोजन वितरित किये हैं।  टीम ने ग्रामीण इलाकों में खिचड़ी बांटना भी शुरू कर दिया है। इस महामारी के दौरान IYF टीम ज़रूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए शिद्दत से प्रयास कर रही है।

पिछले 3 दिनों में टीम ने मिसिर गोंदा, पहाड़ कोचा कांके, पत्थलकुदवा बस्ती, हवाई अड्डे के पास हुलहुंडु बस्ती और पीपरटोली बस्ती, कठहल मोड़ में 6400 लोगों के बीच खिचड़ी वितरित की। प्रति दिन 2,000 से अधिक जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराना IYF टीम का लक्ष्य है।

टीम ने अपनी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ पहल के तहत 210 रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर देने में मदद की है। 450 से अधिक मुफ्त ऑक्सीजन रिफिल किए हैं। टीम ने रांची के 850 मरीज और बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में 200 से अधिक कैदियों को मुफ्त दवा किट भी वितरित की है। 190 कोविड प्रभावित परिवारों को राशन किट भी प्रदान की है।