लगातार बारिश और वज्रपात की आशंका को देखते हुए अधिकारी को किया अलर्ट

झारखंड
Spread the love

  • उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंडो में आश्रय भवन चिन्हित कर सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया

देवघर। मौसम विज्ञान ने कुछ दिन और जिले में अत्यधिक बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही, वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की है। उपर्युक्त तथ्यों को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिये हैं।

उपायुक्त ने निर्देशित किया है कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखें। किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत कराएं। आंधी तूफान के कारण किन्ही पथों पर अगर आवागमन बाधित होती है, तो पथ को यथावत चालू कराने के संदर्भ में समुचित कार्रवाई करें।

डीसी ने कहा कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के ढहने की पूरी आशंका है। खासकर ग्रामीण इलाकों में, जहां कच्चे मकान हैं। ऐसे में सभी प्रखंडों में इस बात विशेष रूप ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति या परिवार को आश्रय की समस्या होने पर, पास के स्कूल भवनों, पंचायत भवनों या किसी अन्य उपयुक्त भवन के राहत शिविर में उन्हें सुरक्षित रहने की आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा सके। थाना, पंचायत के प्रतिनिधियों और ‘सुरक्षित गांव, हमर गाव’ समूहों के साथ निकट संपर्क और समन्वय में रहें, ताकि आपात स्थिति में त्वरित सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि खराब मौसम होने पर प्रयास करें कि अपने परिजनों के साथ अपने घरों मे ही रहें। विशेष परिस्थिति में ही अपने घरों से बाहर निकलें। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि भारी बारिश होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इसको ध्यान में रखते हुए जान माल की सुरक्षा के लिए हम सभी को पूरी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।