दुमका। जिस पंचायत में वैक्सीनेशन 85 फीसदी हो जाएगा, उसे विधायक 25 लाख रुपये देंगे। यह घोषणा झारखंड के दुमका विधानसभा क्षेत्र के विधायक और सीएम के भाई बसंत सोरेन ने की। जिले के मसलिया प्रखंड में कोविडरोधी टीका के लिए विशेष जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया था। उसमें वे मुख्य अतिथि के तौर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
बसंत सोरेन ने कहा कि जिस पंचायत में वैक्सीनेशन का कार्य 85 प्रतिशत हो जायेगा, उसे विधायक निधि से 25 लाख रुपये देने का कार्य करूंगा। साथ ही, जिला प्रशासन भी 25 लाख दें, ताकि पंचायत का समग्र विकास किया जा सके।
विधायक ने कहा कि वर्तमान समय मे टीका ही जीवन को बचाने का एक विकल्प है। आज कोरोना वैक्सीन की मांग हर तरफ है। ऐसे वक्त आपको ससमय वैक्सीन लगे इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हर विपिरित परिस्थिति को दूर करते हुए इसे उपलब्ध करा रहे हैं। जिला प्रशासन ने बेहतर ढंग से अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन देने का कार्य किया है। प्रशासन ने कोरोना मुक्त जिला बनाने का संकल्प लिया है। यह संकल्प आपके सहयोग से ही पूरा होगा। आप सभी अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें। राज्य ही नहीं पूरे देश में जिला एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत हो, इसके लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें। सभी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि टीका लेने वाले सुराक्षित है। टीका लेने वाले व्यक्ति पर कोरोना का असर नहीं पड़ता है। अगर किसी कारणवश वे संक्रमित भी हो जाते हैं तो जान जाने का खतरा नहीं के बराबर होता है। वे तुरंत स्वस्थ भी हो जाते हैं। ग्रामीण इलाकों में टीका के अफवाह को सुनकर लोग टीका नहीं लेते हैं। उन्होंने आमजनों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है। इसकी चैन को तोड़ने का टीका ही एक महत्वपूर्ण हथियार है। अपने लिए अपने बच्चों और समाज के लिए टीका अवश्य लें, ताकि आपके वजह से कोई और व्यक्ति संक्रमित नहीं हो।