मुजफ्फरपुर। पियर थाना के बड़गांव में शादी के दाैरान 5 बारातियाें का नाश्ता कम पड़ जाने पर बाराती व सराती पक्ष में विवाद इतना बढ़ गया कि सराती पक्ष ने दूल्हा, उसके पिता समेत 8 बारातियाें काे बंधक बना लिया।
बता दें कि बड़गांव निवासी फेकू सहनी ने अपनी पुत्री पूजा की शादी गायघाट के महम्मदपुर सूरा के जगमोहन सहनी के पुत्र बबलू कुमार के साथ तय की थी। 5 बारातियाें काे नाश्ता नहीं मिलने पर लड़के के पिता जगमोहन सहनी ने लड़की पक्ष को भला बुरा कहा। इसे लेकर दोनों पक्षों में बात बढ़ती चली गई, तो लड़के के पिता ने शादी से इनकार कर दिया।
हालांकि दरवाजा लगने के बाद जयमाला भी हुआ और ज्यादातर बाराती नाश्ता कर ठहराव स्थल पर जा चुके थे। लड़की के पिता फेकू सहनी ने बताया कि 5 कट्ठा जमीन बेचकर शादी की तैयारी की थी। जबकि बारात में 50 से 60 लोगों के आने की ही बात हुई थी, जबकि 90 से 100 बाराती पहुंचे।
जनप्रतिनिधियाें ने मामले मेंं पंचायत की, लेकिन तब तक लड़की ने भी शादी से इनकार कर दिया। पंचायत में तय हुआ कि लड़की पक्ष को लड़का पक्ष शादी में खर्च 6 लाख रुपए देंगे, ताे बंधक बने बारातियाें को छोड़ दिया जाएगा।
इधर पुलिस ने बताया कि वहां पर बवाल काे राेकने के लिए चौकीदार तैनात किया गया है।