मुक्तिधाम में हैहयवंशी क्षत्रिय कांस्यकार समाज ने शुरू कराई पेंटिंग

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। भक्सो हरमू मुक्तिधाम में हैहयवंशी क्षत्रिय कांस्यकार समाज ने 15 बैग रस्टिक (पेंटिंग मैटेरियल) सहयोग कर पेंटिंग का कार्य प्रारंभ कराया। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष अक्षय कांस्यकार, उपाध्यक्ष गौरव कांस्यकार, सूरज कांस्यकार, सचिव अखिलेश कांस्यकार, कोषाध्यक्ष सुभाष कांस्यकार, हर्ष कांस्यकार, आनंद कांस्यकार, राहुल कांस्यकार, कमलेश कांस्यकार, मोनू कांस्यकार, अजय कुमार पंकज, सूरज अग्रवाल, सीताराम गुप्ता, गोपाल गोयल, मिथिलेश कुंवर, छोटू राम वर्मा, मनोज गुप्ता, रोहित साहू, आकाश भगत, सत्येंद्र शर्मा, कवलजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

आज भी दानदाताओं द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया। इसमें बीरेन केसरी (गुदरी बाजार), दीपक कुमार कर्मकार (बगडू मोड), विक्की विश्वकर्मा (कोर्ट रोड), शिवेंद्र डे (संजय गांधी पथ), अनूप भगत (न्यू रोड), विपिन विश्वकर्मा, मनीष बराई (अपर बाजार), उमेश गुप्ता (कोर्ट रोड) शामिल हैं। भक्सो हरमू मुक्तिधाम और शंख नदी (पतराटोली) मुक्तिधाम में कार्य लगातार जारी है।