प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। हिंद मजदूर सभा से संबद्ध कोलफील्ड मजदूर यूनियन के महामंत्री रघुनंदन राघवन ने बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव से कारगली रेस्ट हाउस में बुधवार को मुलाकात की। उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जीएम ने बारी-बारी से उठाए गए मुद्दों का समाधान किया। इसमें मुख्य रूप से कोयलांचल में प्रदूषण की रोकथाम के लिए वाटर टैंकर की संख्या बढ़ाने और स्प्रींकलर लगाने पर सहमति बनी। इसके अलावा कॉलोनी में सेनिटाइजेशन, अस्पताल की व्यवस्था ठीक करने, मजदूरों के प्रमोशन, खदान में सुरक्षा नियमों के पालन आदि मुद्दों पर सहमति बनी।
जीएम द्वारा अतिशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। राव ने कहा कि खदान के विस्तार में आ रही समस्याओं को दूर करने में यूनियन के लोग साथ दें। माइंस के संचालित होने से ही देश को कोयला और सरकार को राजस्व मिलने के साथ-साथ बेरमो क्षेत्र का विकास होगा। देश में कोयले की मांग बढ़ी है। इसकी पूर्ति के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है।
इसके पूर्व यूनियन नेताओं ने जेबीसीसीआई सदस्य बनने पर रघुनंदन राघवन को बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत किया। राघवन ने कहा कि यूनियन कार्यकर्ताओं के सहयोग चलती है। बसावन सिंह, कमला सिन्हा, मिथिलेश कुमार सिन्हा के विचारों और सिद्धांतों को अपनाकर संगठन का विशाल स्वरूप खड़ा किया गया है। इस विरासत को आगे ले जाने के लिए युवा पीढ़ी को सक्रियता दिखानी होगी। इससे कोलफील्ड मजदूर यूनियन की शक्ति बढ़ेगी। सभी परियोजना में कमेटी को मजबूत करने का काम किया जाएगा। मजदूरों की समस्याओं की जानकारी लेकर समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
राघवन ने कहा केंद्र सरकार द्वारा नए-नए कानून और नियम लागू किए जा रहे हैं। पूर्ण रूप से अक्षम कई कोयला मजदूर के आश्रितों को नियोजन नहीं मिल रहा है। मेडिकल, पेंशन, संडे की सुविधाएं में कटौती की जा रही है। उत्पादन का ग्राफ बढ़ रहा है। इसके बावजूद सुविधाओं में कटौती की जा रही है। आउटसोर्सिंग मजदूरों का हक छीना जा रहा है। एकजुट होकर संघर्ष नहीं करने पर मजदूरों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। यूनियन की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया।
बोकारो कोलियरी का अध्यक्ष जवाहर शर्मा को बनाने पर सहमति बनी। बोकारो कोलियरी के यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार राम और करोना काल में काल के गाल में समाने वाले कामगारों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद इसके बाद राघवन ने ढोरी महाप्रबंधक एमके अग्रवाल से ढोरी एरिया और गिरिडीह पारियोजना के मजदूर की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।
मौके पर बीएंडके क्षेत्रीय सचिव मधुसुधन भट्टाचार्य, ढोरी एरिया सचिव आर उनेश, अध्यक्ष कैलाश ठाकुर सहित शिवाजी सिंह, अमित यादव ,किशोर कुमार, बबलू पाल, सुधीर दुबे, नागेंद्र गुप्ता, जवाहर शर्मा, अनिल सिंह, गौरी प्रसाद अग्रवाल, सुखदेव महतो, जोधन साव, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।