घर से निकले से खेत में काम करने के लिए, रास्ते में खड़ी थी मौत

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। घर से खेत में काम करने के लिए निकले थे। खेत तक पहुंच भी नहीं पाए थे। बीच रास्ते में ही मौत ने जकड़ लिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सांसद ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की।

यह घटना झारखंड के जमशेदपुर जिले के बहरागोडा प्रखंड अंतर्गत मुटुरखाम पंचायत के जाड़ापाल गांव में घटी। यहां 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से दो लोगों की मृत्यु हो गई। दरअसल गांव की ओर आ रहा एक पतला बिजली का तार टूट कर हाईटेंशन तार पर गिरा था। उसी तार के संपर्क में आने से दोनों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान डाबरा गांव निवासी वार्ड पार्षद कांदन सोरेन (45) और रामजीत हांसदा (23) के रूप में की हुई। दोनों ही अपने खेत में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना घटी। आशंका जताई जा रही है कि पहले एक को बिजली को करंट लगा होगा। उसे बचाने के चक्कर में दूसरा भी करंट की चपेट में आ गया होगा।

गांव के कुछ लोगों ने सांसद विद्युत वरण महतो को इस घटना की जानकारी दी। सांसद ने तत्काल विद्युत विभाग के महाप्रबंधक परितोष कुमार से मुलाकात कर मृतक के आश्रितों को अविलंब पांच लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। महाप्रबंधक ने सांसद को आश्वस्त कि‍या कि विभाग द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए मृतक के आश्रितों को जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा और सरकारी नौकरी देने के लिए प्रयास किया जाएगा। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र और दिनेश साव भी मौजूद थे।