दो महीने में गोमिया के दर्जनों गांव की बिजली समस्‍या हो जाएगी दूर

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। आने वाले दो महीने में जिले के गोमिया के दर्जनों गांव की बिजली की समस्‍या दूर हो जाएगी। झारखंड राज्य बिजली वितरण लिमिटेड के 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र साड़म का उदघाटन जुलाई महीने में होगा। ललपनिया विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उदघाटन अगस्त में किया जायेगा। गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह जानकारी प्रेस को दी।

डॉ महतो ने कहा है कि इस संबंध में राज्य के ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार से सकारात्मक वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि साड़म एवं ललपनिया विद्युत शक्ति उपकेंद्र के शुरू हो जाने से साड़म पूर्वी एवं पश्चिमी, होसिर पूर्वी एवं पश्चिमी, तुलबुल, तेनुघाट (प्रशासनिक), अय्यर, केरी, बड़की पुन्नू, महुआटांड़, गांगपुर, मुरपा, खखंडा आदि क्षेत्रों में बिजली समस्या दूर हो जाएगी।

विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में कई किलोमीटर दूर विद्युत शक्ति उपकेंद्र के होने के कारण इन क्षेत्रों को निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिल पाती है। आये दिन इन क्षेत्रों में बिजली समस्या उत्पन्न होती रहती है। उन्होंने कहा कि साड़म और ललपनिया स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र लगभग बनकर तैयार है। इसके चालू हो जाने पर इन क्षेत्रों में बिजली समस्या दूर हो जाएगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2014 में तत्कालीक उर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह और गोमिया के तत्कालीक विधायक माधवलाल सिंह ने इन विद्युत शक्ति उपकेंद्र का शिलान्यास किया था। इसके चालू होने का इंतजार स्‍थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे।