मुंबई। ईडी ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर के बाद मुंबई के ज्ञानेश्वरी बंगले और वरली इलाके के सुखदा अपार्टमेंट पर भी छापा मारा है। ईडी ने अनिल देशमुख से संबंधित मुंबई के दो अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा है।
इस छापेमारी के बाद अनिल देशमुख वरली के सुखदा में मौजूद अपने घर पहुंचे। ईडी ने सुबह 8 बजे से छापे की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान सीआरपीएफ पुलिस ने घर के आसपास कड़े पहरे का इंतजाम किया है। ईडी ने 100 करोड़ वसूली प्रकरण मामले में यह छापा मारा है। ईडी पिछले दो-तीन महीनों में कहां-कहां कितना निवेश किया गया, कैसे निवेश किया गया, इन सब मामलों की जांच की जा रही है। ईडी ने अनिल देशमुख के करीबी सागर नाम के शख्स के नागपुर स्थित ठिकाने पर भी छापा मारा है। सागर अनिल देखमुख की करीब तीन दर्जन से ज्यादा कंपनी में बतौर डायरेक्टर भी रहा है।
बताया जा रहा है कि सागर का कोलकाता में भी करोड़ों का बिजनेस है। इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा, गलत समय में, गलत काम किया जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान वायरस से निपटने की तरफ ध्यान होना चाहिए। इस मामले में जांच प्रक्रिया चल रही है, इसलिए इस संबंध में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।