कोलकाता। कोल इंडिया के निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त प्रभार बीसीसीएल के निदेशक (वित्त) समिरन दत्ता को सौंपा गया है। वे एक जुलाई से तीन महीने के लिए या अगले आदेश तक इस पद के प्रभार में रहेंगे। इस बाबत कोल इंडिया के जीएम (पर्सनल) तृप्ति पी शॉ ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि कोल इंडिया के वर्तमान डीएफ संजीव सोनी 30 जून को रिटायर होने वाले हैं। एक जुलाई से तीन महीने के लिए या नियमित नियुक्ति होने या अगले आदेश तक इस पद के प्रभार में रहेंगे। केंद्रीय कोयला मंत्री की इसपर सहमति है।