राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई ज़मीन को लेकर उपजे विवाद पर उत्तर प्रदेश में राजनीति चरम पर है। आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी द्वारा खरीदी गई जमीन में धांधली और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। आरोपों के जवाब में उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने कहा है कि यह राजनैतिक विद्वेष की भावना से उठाया गया कदम है।
डॉ दिनेश शर्मा ने जमीन खरीद में धांधली व भ्रष्टाचार के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि यह सिर्फ मंदिर निर्माण में बाधा पहुंचाने की साजिश है। उधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस मामले में कहा कि विपक्ष अनर्गल अलाप कर रहा है। अगर जरुरत पड़ी तो जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।