बरही में पत्रकार पर जानलेवा हमला, हमलावर दोनों भाई गिरफ्तार, अन्य हमलावर फरार

अपराध
Spread the love

हजारीबाग। हजारीबाग के बरही में पत्रकार विपिन बिहारी पांडे पर सोमवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल के समीप दो युवकों ने जानलेवा हमला किया गया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसका प्राथमिक उपचार बरही अनुमंडलीय अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर बरही थाना लाया। इस बाबत बिपिन बिहारी पांडे के भाई चौपारण थाना अंतर्गत सेलहारा पंचायत के रमजीता गांव निवासी देवदत्त कुमार पांडे ने बरही थाने में आवेदन दिया। आवेदन देते हुए उन्होंने बताया कि सोमवार करीब दो बजे वह भाई विपिन बिहारी पांडे का इलाज कराने के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल के गेट के पास पहुंचे ही थे कि उन पर जानलेवा हमला किया गया। वहां पहले से घात लगाकर बैठे गिरिडीह जिले के सरिया थाना स्थित परसिया पंचायत के बगड़ो गांव निवासी भुनेश्वर पांडे के पुत्र अजय पांडे और जीतेंद्र पांडे समेत सात लोगों ने हमला कर दिया। लोहे की चेन और रड से पीटा। साथ ही उनके बीमार भाई को पटक दिया। इस बीच गमछे से फांसी का फंदा लगाकर उन्हें मारने की कोशिश की गई।

इस दौरान पॉकेट से ढाई हजार रुपए नकद निकाल लिए। वहां लोगों ने बरही पुलिस को सूचना दी और जीतेंद्र पांडे और अजय पांडे को पुलिस के हवाले कर दिया। अन्य हमलावर फरार हो गए। उनकी बाइक भी ग्रामीणों ने थाने को सुपुर्द किया। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिला परिषद प्रतिनिधि मो कयूम, मुखिया छोटन ठाकुर, रितेश गुप्ता, पत्रकार दयानंद चौरसिया, विहिप के गुरुदेव गुप्ता, पत्रकार राजदेव गुप्ता, पंकज केसरी आदि ने उनका हाल लिया। सभी लोगों ने घटना की निंदा करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।