कोरोना की जांच रिपोर्ट से खुला बड़ा राज, रैकेट का खुलासा होने की संभावना

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

वाराणसी। कोरोना की जांच रिपोर्ट से बड़ा राज खुला। इसकी वजह से पुलिस सक्रिय हो गई है। जांच चल रही है। किसी बड़े रैकेट का खुलासा होने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक वाराणसी एयरपोर्ट से विस्तारा एयरलाइंस के विमान से मुंबई जाने के लिये दो यात्री पहुंचे। उनके पास आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं थी। इसकी वजह से दोनों को वापस भेज दिया गया। एयरपोर्ट टर्मिनल भवन से निकलने के करीब आधे घंटे से भी कम समय में यात्री आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर एयरपोर्ट पहुंच गये। इतने कम सयम में रिपोर्ट लेकर पहुंचने पर अधिकारी भी चकित गये। जांच करने पर रिपोर्ट फर्जी पाया गया। इसके बाद एयरलाइंस ने सुरक्षा अधिकारियों को सूचना दी गई।

सुरक्षा अधिकारियों ने यात्री से रिपोर्ट बनवाने के बारे में पूछा तो पता चला कि एयरपोर्ट गेट के बाहर से बनवाया है। उस यात्री की निशानदेही पर सुरक्षाकर्मियों ने कार्रवाई की। सुरक्षा अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट गेट के समीप स्थित एक कटरा में टिकट बुकिंग करने वाले युवक और उसी के बगल में मोबाईल पार्ट्स और डाउनलोडिंग करने वाले दो युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

मुंबई और कोलकाता जाने वाले यात्रियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट आवश्यक हो जाने के बाद से ही एयरपोर्ट गेट के समीप उक्त दुकानों से फर्जी आरटीपीसीआर बनाने का खेल शुरू हो गया था। ऐसे यात्रियों को लाने पर दुकानदारों द्वारा टैक्सी चालकों और अन्य लोगों को 500 रुपये तक कमीशन भी दिया जाता था। सूत्र बताते हैं कि 1500 रुपए लेकर मात्र 30 मिनट में ​फर्जी रिपोर्ट तैयार कर देता था। पुलिस के पूछताछ में पूरे रैकेट का खुलासा होने की संभावना है।